एक्सचेंज ट्रेडेड फंड या ETF क्या हैं? ETF के क्या फायदे है?

Jul 30, 2021
ETF क्या हैंETF क्या हैं

शेयर बाजार और म्यूच्युअल फंड मे आज कई सारे निवेश के विकल्प है। जिनमे से एक विकल्प ईटीफ का है। यह अन्स सभी से एडवांश विकल्प है। समय के साथ साथ निवेश के तरिके और विकल्प भी बदलते रहते है। ताकि निवेशको को अच्छा लाभ मिले। आइये जानते है ETF क्या है? ईटीएफ कितने प्रकार का होता है और इसके लाभ क्या-क्या है?

ETF क्या हैं?

ईटीएफ या एक्सचेंज ट्रेडेड फंड वास्तव मे इंडेक्स फंड होते है जो एक्सचेंज पर स्टाक की तरह खरीदे व बेचे जाते हे। ईटीएफ एक प्रकार की अंर्तनिहीत संपत्ती है। जिसे स्टाक एक्चेंज पर खरीदा या बेचा जा सकता है। यह बांड या स्टॉक हो सकते है। एक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड एक म्यूचुअल फंड की तरह है जिसे कभी भी स्टाक एक्सचेंज पर बैचा जा सकता है।

ETF के प्रकार

एक्सचेंज ट्रेडेड फंड अन्य फंड की तरह ही विभीन्न प्र्रकार के होते है। आइये देखते है इस फंड के प्रकार को –

इंडेक्स फंड्स ETF

कोई भी इंडेक्स फंड निष्क्रिय रुप से एक म्यूच्युअल फंड है जो निवेशक को सिंगल लेन देन मे सिक्योरिटी का एक पूल खरीदने की अनुमती देता है। किसी भी इंडेक्स फंड को खरीदना मतलब उस इंडेक्स मे अंतनिर्हीत सिक्योरिटी को खरीदना होता है। इससम कई फंड आते है जैसे IDFC, HDFC इंडेक्स फंड आदी.

ETF क्या हैं
ETF क्या हैं

गोल्ड ETF फंड

गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेट फंड गोल्ड एक्सचेंड को ट्रेक करता है। गोल्ड की किमत जब बडती है तो इस फंड की वेल्यु भी बड जाती है और जब गोल्ड की किमत कम होती है तो इस फंड की किमत भी कम हो जाती है। रिलायंस ईटीएफ फंड इनमे से एक है.

लीवरेज्ड ETF फंड

इस प्रकार के फंड रिटर्न को बढावा देने के लिये डेरिवेटीव या ऋण का उपयोग करते है। यह फंड कम समयावधी के लिये सही माना जाता है। इस प्रकार का फंड अभी भारत मे लागु नही है। विदेशो मे इस प्रकार के फंड संचालित है.

बॉन्ड ETF

बांड ईटीएफ एक म्यूच्युअल फंड के जैसा ही है इसमे बांड का एक पोर्टफोलियो होता है, जो एक्सेंज पर ट्रेड होता है। एल.आई.सी नोमुरा एफ.एम. जी-सेक लांग टर्म ईटीएफ फंड है.

सेक्टर ETF

यह फंड सेक्टर म्यूच्युअल फंड की तरह है जो किसी विशेष सेक्टर मे निवेश कतरा है। इसमे कुछ विशिष्ट क्षेत्र है जैसे फार्मा एंड टेक्नालाजी। इसमे मुख्य एस.बी.आई ईटीएफ, कोटक एल एण्डजी बैंक ईटीएफ आदी है.

मुद्रा ETF

इस फंड को फारेक्स ईटीएफ भी कहा जाता है जो कि बगेर मुद्रा खरीदे आपको मुद्रा बाजार मे हिस्सा लेने के लिये सुविधा उपलब्ध कराता है। इसमे निवेशक एक मुद्रा या मुद्रा के पोर्टफोलियो मे निवेश कर सकते है.

ETF में निवेश के फायदे

  • शेयरों की तरह ETF की खरिदी एवं बिक्री होने से कीमतों पर नजर रखी जा सकती है.
  • ETF हर रोज निवेश की जानकारी देते हैं, जिससे निवेश ज्यादा पारदर्शी होता है.
  • ETF को आसानी से बेचा जा सकता है.
  • ETF के माध्यम से अलग-अलग सेक्अर मे निवेश किया जा सकता है.
  • ईटीएफ के लिए फंड मैनेजर होते हैं.
  • ETF मे निवेशक को शेयरों की खरीदारी या बिकवाली नहीं करनी पड़ती है.
  • ETF डिविडेंड पर आयकर नहीं लगता है.