Share इंडेक्स क्या है? भारत के प्रमुख इंडेक्स कोन से है

May 19, 2021
share इंडेक्स क्या है? भारत के प्रमुख इंडेक्स कोन से है | share indexshare इंडेक्स क्या है? भारत के प्रमुख इंडेक्स कोन से है | share index

इंडेक्स बाजार की स्थिति को दर्शाने वाला पैमाना है तथा यह बाजार के रुझान को दिखाता है। किसी भी इडेक्स मे वे स्टाक शामिल होते है जिसकी लिक्विडीटी भरपूर होती है केपिअलाइजेशन बडा हो ओर वे शेयर एक्टिव शेयर हो। इन्डेक्स की गणना मे इन स्टाक के बाजार की पुजिकरण तुलना के अनुसार महत्व दिया जाता है। इन इंडेक्स की डेरिवेटिव मार्केट मे ट्रेडिंग होती है।

        भारत मे स्टाक की ट्रेडिंग के लिये दो इंडेक्स है पहला है SENSEX व दुसरा निफ्टी । SENSEX बाम्बे स्टाक एक्सचेंज का इंडेक्स है वही निफ्टी नेशनल स्टाक एक्सचेंज का ।

विश्व के प्रमुख इडेक्स (The world’s leading index)

डाउजोंस इंउस्ट्रियलUSA
S & P 500USA
नास्डेक कंपोजिटUSA
F.T.S.I IndexU. K.
C.A.C 40 France
डेक्सजर्मनी
निक्की 225जापान
हेंग-सेंग इंडेक्सहांगकांग
कास्पी इंडेक्सदक्षिण कोरिया
World’s leading index

भारत के प्रमुख इंडेक्स (Major Index of India)

  • निफ्टी
  • SENSEX
  • बीएसई स्माल कैप इंडेक्स
  • बीएसई मिडकैप इंडेक्स
  • सीएनएक्स निफ्टी जूनियर
  • CNX मिडकैप
  • सीएनएक्स आईटी
  • बैंक निफ्टी
  • निफ्टी मिनी फ्युचर्स

निफ्टी क्या है? (What is Nifty? )

नेशनल स्टाक Exchange द्वारा सर्वप्रथम जारी किया गया इडेक्स निफ्टी है। यह सेन्सेक्स से भिन्न है सेनसेमक्स मे जहां स्टाक के फ्लोटिंग कैपिटलाइजेशन का उपयोग किया जाता है वहीं निफ्टी के गठन में इसके 50 स्टाक के पूरे कैपिटलाइजेशन (capitalization) का प्रयोग होता है। निफ्टी भारत का सबसे प्रमुख इंडेक्स है। 

निफ्टी मे केवल 50 कम्पनीयो के शेयर लिस्ट किये जाते है। निफ्टी मे लिस्टेड शेयर के भाव पुरे इन्डेक्स पर प्रभाव डालते है। निफ्टी भारत की अर्थव्यवस्था को भी दर्शाती है क्योकी जो 50 कम्पनीया इसमे लिस्टेड है वे सबसे बडी कम्पनीया होती है जो कि देश की अर्थव्यवस्था मे महत्वपुर्ण रोल अदा करती है।

       जब निफ्टी का इंडेक्स निचे आता है तो इसका मतलब है अर्थव्यवस्था भी गिर रही है वहीं जब इंडेक्स दोडने लगता है और उपर जाता है तो अर्थव्यवस्था अच्छी चल रही है।

सेंसेक्स क्या है (What is sensex ?)

स्टाक एक्सचेंज मे जिन कम्पनियां का कारोबार हो रहा है उनकी सामान्य स्थिति निकालने के लिये एक औसत निकाला जाता है जिसे SENSEX या सेेसिटिव इडेक्स कहते है। SENSEXशब्द का प्रयोग सर्वप्रथम 1990 मे एक पत्रकार ने किया था। जो आज बहुत प्रचलित है।

SENSEX बाम्बे स्टाक एक्सचेंज बी एस ई मे सूचिबद्ध 30 सबसे बडीे कम्पनीयो का इंडेक्स है।  इस इंडेक्स मे शामिल कम्पनीया भारत की अर्थव्यवस्था को काफी प्रभावित करती है। कुल बाजर की पुंजी का सबसे ज्यादा हिस्सा इन्ही कम्पनीयो का होता है।

यदि शेयरो के भाव उपर जाते है तो अर्थव्यवस्था (Economy) अच्छी है ओर यदि शेयर के भाव निचे जाते है तो अर्थव्यवस्था (Economy) मे भी नुकसान होता है। आज सभी इडेक्स ग्लोबल हो गये है जिससे की कई बार शेयर के भाव अगर उपर भी जाते है और ग्लोबल चाल निचे होती है तो इंडेक्स गिर जाते है।

कई बार ऐसा भी होता है कि वास्तविक अर्थव्यवस्था (Economy) घोर मंदी का शिकार होती है तो थी शेयर बाजार अंगडाई भरता दिखाई देता है। ऐसा इस लिये है कि अब शेयर बाजार मे उन शेयरो का अन्दाजा कम्पनी की वास्वीक संपत्ति से नही लगाया जाता है। इसका मुख्य कारण यह भी है कि वास्तविक करोबारी मे कमी होना ओर सट्टेबाजी से पैसो को इधर उधर करना है।

सेन्सेक्स की शुरुआत (Beginning of the Sensex)

SENSEX की शुरुआत 1979 मानी जाती है क्योकी उस वर्ष से SENSEX की गणना 100 से शुरु की गई थी। SENSEX की गणना करने के लिये फ्री फ्लो मार्केट केपिटलाइजेशन विधी का इस्तेमाल किया जाता है। इस विधि मे SENSEX मे शामिल 30 कम्पनीयों का फ्री फ्लो मार्केअ केप निकाला जाता है।

Share इंडेक्स क्या है? भारत के प्रमुख इंडेक्स कोन से है

इसके बाद इन कम्पनीयो के मार्केट केप को जोड कर कुल गणना की जाती है। फिर इसकी गणना SENSEX के आधार वर्ष के सापेक्ष की जाती है। इस आधार पर जो परिणाम आता हे वह SENSEX का अंक होता है।

        मान लिजिये यदि 100 करोड के लिये यह सेन्सेक्स का अंक 4 था तो 200 करोड के लिये यह 8 पर निर्धारित होगा । मार्केट केप मे बदलाव शेयरो मे वृ़िद्ध या उनकी मुल्य मे कमी के आधार पर हो सकता है। SENSEX मे कम्पनीयो का चयन समिति करती है जिसके लिये कुछ निर्धारित मापदण्ड होते है उनका पालन करना कम्पनी के लिये आवश्यक होता है।

बैंक निफ्टी क्या है ? (What is bank nifty)

बैंक निफ्टी  बैंकिग क्षैत्र से 12 सबसे बडे और पंजिकृत बैंको का प्रतिनिधित्व करता है जिनकी लिक्वीडीटि और शेयर की एक्टीविटी (activity) पर इन्हे इंडेक्स किया जाता है। यह नेशनल स्टाक एक्सचेज पर व्यापार करता है और बैंकिग सेक्टर के Capital बाजार को कवर करता है।

बैक निफ्टी आज के दोर मे काफी ज्यादा प्रचलित है । जो लोग इंट्रा डे या कम समय के लिये निवेश करते हे उनके लिये बैंक निफ्टी अच्छा विकल्प हो सकता है। क्योकी बैंक निफ्टी की विकली एक्सपाइरी (Expiry) होती है ओर जिन्हे शेयर से खेलना अच्छा लगता है और जो अधिक जोखीम उठा सकते है उन्हे बैंक निफ्टी अच्छा पेसा देता है। बस निर्णय आपके हाथ मे है कि आप बेंकिग सेक्टर को कितना अच्छे से जानते है। और कितना जोखिम उठा सकते है।

यह भी पढे- शेयर बाजार और अर्थव्यवस्था (Stock market and economy)

प्रतिभूतियां और इसके प्रकार (Securities and its types)

मल्टीबैगर स्टॉक कैसे चुने? (How to choose a multi-bagger stock?)