Mid Cap Fund क्या है? टाप 10 मिडकैप फण्ड

Jul 21, 2021
Mid Cap Fund क्या हैMid Cap Fund क्या है

जब म्यूच्युअल फण्ड मे निवेश की बात आती है तो निवेशक अपने लक्ष्य और समय के अनुसार वह अलग-अलग मार्केट केपिटलाईजेशन वाली फण्ड स्कीम मे निवेश करता है। आज मार्केट मे कई सारे फण्ड हाउस है और कई सारी म्युच्यूअल फण्ड स्कीम है अलग- अलग फण्ड स्कीम अलग-अलग रिर्टन देती है।

Mid Cap म्यूच्यूअल फण्ड क्या हैं

मिडकैप फण्ड वे फण्ड होते है जो अपना पैसा मिडीयम कैपिटलाईजेशन वाली कम्पनियों मे निवेश करते है या यू कहे कि मिडकैप फण्ड वे फण्ड होते है जो पैसा मार्केट केपिटलाईजेशन के अनुसार 101 से 250 वीं कम्पनी मे निवेश करते है।

मिडकैप फण्ड वाली स्कीम मे पैसा 65 प्रतिशत से 70 प्रतिशत तक मिडकैप कम्पनीयों मे निवेश किया जाता है बाकि डेब्ट, सिक्योरिटी बांड, लार्ज कैप आदि मे निवेश किया जाता है।

Mid cap Funds कैसे काम करते हैं?

मिडकैप फण्ड सामान्यतः उन कम्पनियो मे निवेश होता है जिनकी ग्रोथ शुरु हुई होती है। अर्थात स्मालकैप से बडी कम्पनियो मे निवेश किया जाता हे। जब ये कम्पनियां ग्रोथ करती है तो इनमे किये गये निवेश किया गया धन भी बढता है जिससे की निवेश को अच्छा रिर्टन मिलता है। मिडकैप फण्ड मे काफी ज्यादा रिर्टन मिलता है परंतु यहा पर रिस्क भी उताना ही होता है। 

Mid Cap म्यूच्यूअल फण्ड और  रिस्क

लार्जकैप फण्ड जिस प्रकार सुरक्षित होता है और स्मालकैप फण्ड जितना रिस्की होता है उससे कम रिस्क यहां होता है। क्योकि ये कम्पनिया मार्केट मे अपनी जगह तो बना चुकी है परंतु ये और आगे जाने की होड मे रिस्क लिये होती है। पंरतु स्मालकैप की तुलना मे ये सुरक्षित होती है। वेसे तो फण्ड मेनेजर काफी ज्यादा रिर्सच करने के बाद कम्पनियां का चयन करते है पंरतु 100 प्रतिशत किसी भी कम्पनी को नही आका जा सकता । इस लिये इस प्रकार के फण्ड मे रिस्क जितना होता है उतना ही रिर्टन भी होता है।

मिड कैप फण्ड में क्यों निवेश करे?

मिड कैप फण्ड अपने रिटर्न के कारण बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं। मिडकैप कंपनियों में 8 से 10 वर्षों में ग्रोथ के साथ सामान्य से अधिक रिटर्न देने की भी क्षमता होती है। जो मिडकैप कंपनी भविष्य में बडी हो जाती है वे मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर लार्ज कैप केटेगरी में भी आ सकती हैं। अपने पोर्टफोलियो को डायवर्सीफाई करने के लिये और अच्छे रिर्टन प्राप्त करने के लिये आप मिडकैप फण्ड का चयन कर सकते है।

मिडकैप फंड कितना रिटर्न देते हैं?

मिडकैप फण्ड ग्रोथ फण्ड होते है जो एक अच्छा रिर्टन देते है इनके रिर्टन के लिये ही ये फण्ड काफी ज्यादा लोकप्रिय है। यहां कुुछ फण्ड के रिर्टन दिये गये है जिनसे आप समझ सकते है कि ये फण्ड कितने रिर्टन दे सकते हे। यह रिर्टन समय-समय पर बदलते रहते है

Mid Cap Fund क्या है

मिडकैप फंड में किसे इन्वेस्ट करना चाहिए?

जो निवेशक जोखिम उठा सकते है और अच्छे लाभ की आशा करते है तो ऐसे निवेशको को मिडकैप फण्ड मे निवेश करना चाहीये। ये फण्ड लम्बी अवधी मे काफी ज्यादा रिर्टन दे सकते है और जिनका लक्ष्य लम्बी अवधी का होता है उनके लिये यह फण्ड बहुत की अच्छे साबीत होते है। जो लोग अपने रिटायरमेंट का प्लान बना रहे है या जो अपने बच्चो की शादी या घर जैसे लक्ष्य की पुर्ती करना चाहते है वे मिडकैप फण्ड मे निवेश कर सकते है। परंतु ऐसे व्यक्ति जिन्हे कम समय मे अधिक धन की आवश्यकता होती है या वे जो थोडे समय मे ज्यादा रिर्टन पाना चाहते है तो उनके लिये यह फण्ड अधिक रिस्की हो सकता है।

मिडकैप फण्ड के फायदे

ज्यादा रिटर्न

मिडकैप फण्ड लम्बे समय मे लार्जकैप फण्ड की तुलना अधिक रिर्टन देते है। क्योकि इनके फण्ड मेनेजर मिडकैप की अच्छी ग्रोथ कम्पनियों मे निवेश करते है। ग्रोथ कम्पनीयां हमेशा अच्छा लाभ देती है।

स्मॉल कैप की तुलना में कम रिस्क 

स्मालकैप फण्ड की तुलना मे मिडकैप फण्ड काफी ज्यादा सुरक्षित है। यदि आप स्मालकैप फण्ड मे निवेश नही करना चाहते है तो आप मिडकेप मे कम रिस्क और अच्छे रिर्टन के लिये निवेश कर सकते है। चूकि मिडकैप फण्ड मे 30-40 प्रतिशत धन अन्य सिक्योरिटी, बांड आदि मे निवेश किया जाता है तो इससे यह डायवर्सीफाई हो जाता है और निवेशक का रिस्क ओर कम कर देता है

Top 10 Mid Cap mutual fund

Fund nameRisk1year ReturnsRatingFund size in Cr.
PGIM India midcap Opportunities fundvery high100.20%51615
Edelweiss midcap fundvery high89.40%31486
Kotak Emerging Equity Schemevery high81.80%414133
Nippon India Growth Fundvery high80.30%410262
Mahindra unnati Emerging Business yojnavery high78.80%4750
BNP paribas midcap fundvery high78.50%3974
Tata midcap growth fundvery high71.30%31282
Invesco India midcap Fundvery high70.50%41706
Axis Midcap Fundvery high63.30%511834
DSP midcap fundvery high58.20%412869
Credit- Groww

Midcap म्यूच्यूअल फण्ड चुनते समय किन बातों का ध्यान रखे

1- फंड की परफॉर्मेंस का आंकलन करें

एक अच्छा म्यूच्यूअल फण्ड वहीं माना जाता है जो अपने परफार्मेंश को न केवल बुल मार्केट में आउट परफॉर्म करें बल्कि बियर मार्केट में भी कम से कम गिरावट दिखाएं ओर नुकसान ना दे। आपको अपने मिडकैप के पिछले कुछ वर्षों के रिटर्न रेटिंग फण्ड मैनेजर आदि का अध्ययन अच्छे से कर लेना चाहीये।

2- इन्वेस्टमेंट की अवधि

मिडकैप फण्ड मे निवेश करने से पहले आपको अपने लक्ष्य को ध्यान मे रखना चाहीये क्योंकी कम समय के लिये यह काफी ज्यादा रिस्की होता है और वोलाटाइल भी। मिडकैप मे कम से कम 5 से अधिक वर्षो का निवेश सही होता है अतः यदि आप इससे अधिक अवधि का निवेश करना चाहते है तो इस प्रकार के फण्ड को चुन सकते है।

3- रिस्क

जहां निवेश की बात आती है तो वहां रिस्क हमेशा बना रहता है कही पर अधिक तो कहीं पर कम और यह रिस्क मिडकैप फण्ड के साथ भी बना रहता है क्योंकि मिडकैप कम्पनीयां भी कई बार दिवालिया हो सकती है। यदि आप रिस्क लेने के लिये तैयार है तो ही आप निवेश करें अन्यथा ना करें।

4- एक्सपेंस रेश्यो

ज्यादा एक्सपेंस रेश्यो आपके रिटर्न्स को खा जाता है। इसलिए मिडकैप म्यूच्यूअल फण्ड चुनते समय एक्सपेंस रेश्यो का जरूर ध्यान रखें। साथ ही एक्सपेंस रेश्यो को बचाने के लिए हमेशा म्यूच्यूअल फण्ड के डायरेक्ट प्लान में ही निवेश करें।

5- नये फण्ड में निवेश न करें 

जब भी कोई नया फण्ड लांच हो उसमें निवेश ना करें। जब भी कोई नया फण्ड लांच होता है तो हम उसे किसी भी प्रकार से जांच नहीं कर सकते। नया फण्ड आपके लिए ज्यादा रिस्की साबित हो सकता है।