हाइब्रिड फंड क्या है? क्या है इसमें निवेश का फायदे |What are Hybrid Funds? What are the benefits of investing in it

Jan 29, 2022
Hybrid Funds

हाइब्रिड फंड (Hybrid Fund) म्यूच्यूअल फंड (mutual fund) का एक प्रकार है जिसमें फंड मैनेजर अलग-अलग प्रकार अलग-अलग इंस्ट्रूमेंट (instrument) में पैसों को निवेश करते हैं और अपने निवेशिकों को एक लाभ दिलाने का प्रयास करते हैं आइए जानते हैं हाइब्रिड फंड (Hybrid Fund) क्या होते हैं और इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें.

हाइब्रिड फंड क्या है? | What’s Hybrid Fund?

हाइब्रिड फंड (Hybrid Fund) ऐसे फंड होते हैं जो एक ही फंड के अंदर कई एसेट क्लास (asset class) में निवेश करते हैं फंड के प्रकार पर निर्भर करता है कि यह फंड कितने एसेट क्लास (asset class) का कॉन्बिनेशन हो सकता है. इसमें इक्विटी, डेट, बॉन्ड, इंटरनेशनल इक्विटी, सोना (Fairness, Debt, Bond, Worldwide Fairness, Gold) आदि मैं अलग-अलग अनुपात का मिश्रण (mixture) होता है.

हाइब्रिड फंड के फायदे | Benefits of Hybrid Funds

  • हाइब्रिड फंड (Hybrid Fund) मैं एक अच्छा डायवर्सिफिकेशन (diversification) मिलता है जिससे कि काफी ज्यादा रिटर्न मिलने के साथ में रिस्क कम हो जाता है.
  • हाइब्रिड फंड में पैसे को इक्विटी, डेट और गोल्ड में लगाया जाता है जिससे कि बाजार में किसी एक इंस्ट्रूमेंट के क्रैश (crash) होने का नुकसान पूरे फंड पर नहीं पड़ता है जिससे हाइब्रिड फंड (Hybrid Fund) के निवेशक को पोर्टफोलियो (portfolio)का बैलेंसिंग का फायदा मिलता है.
  • हाइब्रिड फंड (Hybrid Fund) में निवेश करने से एक्टिव रिस्क मैनेजमेंट (energetic threat administration) की सुविधा प्राप्त होती है इसमें फंड मैनेजर (fund supervisor) विभिन्न प्रकार के इंस्ट्रूमेंट(डेट,इक्विटी) फंड को बैलेंस करते हैं.
  • इसमें केवल एक सिंगल हाइब्रिड फंड (Hybrid Fund) में निवेश करने से संपूर्ण डायवर्सिफिकेशन (diversification) मिल जाता है. जैसे कि एक हाइब्रिड फंड में निवेश करने पर आपको लार्ज कैप, स्मॉल कैप, डेट (Massive Cap, Small Cap, Debt) सभी का लाभ मिलता है.
  • अलग-अलग निवेशकों के लिए यहां पर अलग-अलग फंड उपलब्ध है जिस कारण अलग-अलग रिस्क वाले निवेशकों को अलग-अलग हाइब्रिड स्कीम (hybrid scheme) का लाभ मिलता है.

एग्रेसिव हाइब्रिड फंड (Aggressive Hybrid Fund)

यह फंड एक एग्रेसिव फंड है जिसमें 65 से 80 फ़ीसदी पैसा इक्विटी (fairness) में निवेश किया जाता है शेष 35 से 20% बचा हुआ पैसा डेट मैं निवेश किया जाता है. यह फंड ऐसे निवेशकों के लिए अच्छा माना जाता है जो जोखिम अधिक ले सकते हैं.

कंजरवेटिव हाइब्रिड फंड (Conservative Hybrid Fund)

इसमें 10 से 25% पैसा इक्विटी में निवेश किया जाता है शेष पैसा डेट इंस्ट्रूमेंट (debt instrument) में लगाया जाता है डेट इंस्ट्रूमेंट से नियमित और स्थिर आए प्राप्त की जाती है

इस प्रकार के फंड में रिस्क बहुत कम होता है जिससे निवेशक अधिक आकर्षित होते हैं

डायनेमिक एसेट एलोकेशन हाइब्रिड फंड (Dynamic Asset Allocation Hybrid Fund)

इसमें पोर्टफोलियो (portfolio) मैनेजर बाजार की स्थिति के अनुसार इक्विटी और फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट (Fairness and Mounted Revenue Devices) के बीच डिवाइड करते रहते हैं जिससे कि अच्छा रिटर्न मिल सके और निवेशिकों को कम threat का सामना करना पड़े. पोर्टफोलियो मैनेजर फंड को संतुलित बनाए रखते हैं

आर्बिट्राज फंड (arbitrage fund)

यह फंड अलग-अलग बाजारों में निवेश करता है जैसे कि इक्विटी मार्केट डेरिवेटिव मार्केट (derivatives market) आदि जिससे कि इसे स्टॉक के मूल्य के अंतर का फायदा मिलता है. इसके अलावा इक्विटी टैक्स (fairness tax) का फायदा भी Hybrid Fund उठाता है और शॉर्ट टर्म सरप्लस (quick time period surplus) मैं भी निवेश करता है जिससे यह निवेशक को काफी पसंद आता है.

मल्टी एसेट एलोकेशन फंड (Multi Asset Allocation Fund)

ऐसे फंड में फंड मैनेजर कम से कम तीन अलग प्रकार के इंस्ट्रूमेंट (लिक्विड,फिक्स्ड,गोल्ड,बॉन्ड आदि) मैं निवेश करते हैं जिससे एक अच्छा डायवर्सिफिकेशन (diversification) मिलता है और रिस्की की संभावना बहुत कम हो जाती है

इक्विटी सेविंग फंड (Fairness Financial savings Fund)

यह फंड इक्विटी (fairness) में अधिक पैसा लगाते हैं जो कि एक लंबे समय के लिए होता है जिससे निश्चित अवधि के दौरान एक निश्चित रिटर्न प्राप्त होता है यह ऐसे निवेशकों को काफी ज्यादा पसंद आता है जो लंबे समय में एक अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं

हाइब्रिड फंड में निवेश करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है | What are the issues to bear in mind earlier than investing in Hybrid Funds?

किसी भी म्यूच्यूअल फंड (mutual fund) प्लान में निवेश करने के पहले निवेशक को उससे जुड़े हुए सभी पहलू के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए, इसके बाद अपने रिस्क के अनुसार निवेश करना चाहिए ऐसा ही हाइब्रिड फंड (Hybrid Fund) में निवेश करने के पूर्व कुछ महत्वपूर्ण बातें जो जानना जरूरी है.

रिस्क और रिटर्न (threat and return)

किसी भी हाइब्रिड फंड (Hybrid Fund) में निवेश करने पर उसका रिस्क बना रहता है क्योंकि अधिकांश हाइब्रिड फंड (Hybrid Fund) इक्विटी में निवेश करते हैं परंतु यहां पर एक अच्छा रिटर्न भी मिलता है अलग-अलग हाइब्रिड फंड (Hybrid Fund) में अलग-अलग रिस्क और रिटर्न होते हैं

समय (time)

जैसा की पूर्व में हमने जाना की अधिकांश हाइब्रिड फंड(Hybrid Fund) अलग-अलग डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो (diversified portfolio) बनाते हैं जिससे कम समय में अधिक रिटर्न मिलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, परंतु यह लंबे समय के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हो फंडता है निवेशक 3 से 5 साल के लिए यहां पर निवेश कर सकते हैं जिन्हें एक अच्छा रिटर्न मिल सकता है.

लागत (Price)

डायवर्सिफाइड (diversified ) होने के कारण इस प्रकार के फल अधिक लागत के हो सकते हैं इसलिए यह जान लेना आवश्यक है कि जिस फंड में निवेश किया जा रहा है वह फंड समय के अनुसार महंगा तो नहीं है.

हाइब्रिड फंड के कुछ उदाहरण

  • SBI इक्विटी हाइब्रिड फंड (SBI Fairness Hybrid Fund)
  • रिलायंस इक्विटी हाइब्रिड फंड (Reliance Fairness Hybrid Fund)