ELSS क्या हैं? इसमे कैसे निवेश करे?

Jul 1, 2021
ELSS क्या हैं इसमे कैसे निवेश करेELSS क्या हैं इसमे कैसे निवेश करे

म्यूच्युअल फण्ड मे कई तरह की स्की होती है जिसमे इलएसएस भी एक है पर यह स्कीम सभी स्कीम से अलग है जिसमे की टैक्स की पूरी छुट मिलती है। और सांथ ही सुरक्षा भी मिलती है। वेसे तो टेक्स की बचत करने के कई सारे रास्ते है जैसे EPF, PPF, LIC आदि पर इन सब से अच्छा रिर्टन देने वाला और सुरक्षित रास्ता यह फण्ड है

ELSS क्या हैं?

यह एक इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (Equity Linked Savings Scheme) है, जिसे ELSS के रूप में जाना जाता है, यह एक प्रकार की डायवर्सिफाइड इक्विटी स्कीम है, जो भारत में म्यूचुअल फंड द्वारा पेश की गई तीन साल की लॉक-इन अवधि के साथ है। वे आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 सी के तहत कर लाभ प्रदान करते हैं और टेक्स फ्री है इस स्कीम मे अधिकांश हिस्सा इक्विटी मे निवेश किया जाता है। इसी लिये इसे इक्विटी लिंक फण्ड भी कहा जाता है। यह कम जोखिम के साथ अधिक रिर्टन देता है।

ELSS Mutual Funds मे टेक्स की छुट

2005 मे वित्त विभाग और सेबी ने ELSS स्कीम को टेक्स सेविग स्कीम के रुप मे घोषित किया। इस स्कीम के तहत हम अधिक से अधिक टेक्स की बचत कर सकते है। इनकम टैक्स 1961 की धारा 80सी के तहत आप 1.50 लाख रुपये के निवेश पर भी टेक्स की छुट ले सकते है। और साथ ही मिलने वाले रिर्टन और लांभांश (Dividend) भी टेक्स फ्री होते है।

इनकम टैक्स की छूट मात्र ELSS Mutual Funds पर ही प्राप्त होती हैं। यहां यह बात ध्यान देने योग्य है कि आपने जिस वित्त वर्ष (Financial year) में ELSS में निवेश किया होता है आप उसी वित्त वर्ष के लिए इनकम टैक्स (Income Tax) की छूट प्राप्त कर सकते हैं।

ELSS स्कीम में लॉक इन पीरियड कितना होता हैं

लाकइन अवधी वह अवधी होती है जिसमे निवेश किये गये पैसे उस अवधी के बिच नही निकाले जा सकते है। इस फण्ड मे लाक इन अवधि  3 वर्ष की होती है। निवेशक इस अवधि के बिच अपना पैसा नही निकाल सकते है यह अवधि पुरी होने के बाद ही आप अपना पैसा निकाल सकते है। जो भी टेक्स सेविंग स्कीम होती है उन सभी स्कमी मे लाकइन पिरीयड होता है। बाकी सभी स्कीम की तुलना मे ELSS फण्ड मे लाक इन (Lock in) पिरीयड सबसे कम है.

ELSS में निवेश कै से करें?

ELSS मे निवेश करना भी उताना ही आसान है जितना की आप एक सामान्य म्यूच्युअल फण्ड मे करते हो। यह भी एक म्यूच्युअल फण्ड ही है इसमे निवेश करने के लिये आपको  जिस ELSS फण्ड मे निवेश करा है उस फण्ड हाउस (fund house) की आफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा  उसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेश करना होगा फिर आप स्कीम को चुन कर अपना KYC करेगे उसके बाद आप अपना SIP प्लान चुन कर उसमे पैसे डाल सकते है। पैसे आप अपने नेट बेंकिग से या अपने डेबिट कार्ड से भी डाल सकते है।

ELSS क्या हैं? इसमे कैसे निवेश करे?

ELSS में निवेश के विकल्प क्या हैं?

जिस प्रकार से म्यूच्युअल फण्ड मे निवेश का विकल्प मिलता है उसी प्रकार यहां भी दो विकल्प मिलते है.

  1. लम सम निवेश – यदि आपके पास एक मुस्त पैसा (Signal payment) उपलब्ध है तो आप इस विकाल्प को चुन सकते है और जितना पैसा आप निवेश कर सकते है। इससे आपको बार-बार देखने की आवश्यता नही है या तारिख याद रखने की आवश्यकता नही है कि किस तारीख को पैसे जमा करना है।
  2. SIP – इस माध्यम से आप ELSS मे किस्त के माध्य से पैसा जमा कर सकते है इसमे आपको हर बार SIP की तारीख को पैसा जमा करना होगा। और आप यह काफी सुविधा देने वाला होता है क्योकी हर व्यक्ति के पास एक बार मे इतना पैसा नही होता की वह एक ही बार मे निवेश कर सके।

न्युनतम कितना निवेश कर सकते है?

ईएलएसएस फण्ड मे आप कम से कम 500 रुपये से निवेश शुरु कर सकते है। आपको कितने समय और किस प्रकार के लक्ष्य के लिये निवेश करना है यह आप पर निर्भर करता है। आप अगर लमसम विकल्प चुनते है तो आप टैक्स के अनुसार 1.50 लाख रुपये चुन सकते है। और अपा इसमे जितना अधिक निवेश कर सकते है यह आपके उपर है।

ELSS फण्ड मे कोन व्यक्ति निवेश कर सकता है

इस फण्ड मे हर कोई व्यक्ति निवेश कर सकता है। इस फण्ड मे सामान्यतः रिस्क कम और रिर्टन ज्यादा होता है साथ ही टेक्स फ्री भी होता है। इसमे सबसे ज्यादा वे लोग निवेश करते है जिन्हे टेक्स मे छुट चाहीये होती है।

यह भी पढे- म्यूचुअल फंड के मिथक | Myths of Mutual Funds

SIP क्या है? इसके फायदे

शेयर मार्केट की शब्दावली