मल्टी बेगर स्टाक (multi badger stock) वे स्टाक होते हे , जिनकी किमत निवेश किये गये दिनो से अब तक कई गुना बढ गई है। मल्टी बेगर स्टाक (multi badger stock) वे पेनी स्टाक होते है जिनके Fundamental बहुत मजबुत होते है। जो की भविष्य मे काफी ज्यादा रिर्टन देते है जो आपके लगाये गये धन को कई गुना कर सकते है।
मल्टी बैगर स्टाक (multi badger stock)को पहचानने के लिये सबसे पहले आपको उस कम्पनी के बारे मे अच्छे से पता होना चाहीये जिस कम्पनी के आप शेयर खरिदना चाहते है और उस कम्पनी के फण्डामेन्टल(Fundamental) को अच्छे से परखना (sizing up) होगा.
इस प्रकार के स्टाक चुनने के लिये कई सारे पहलु को देखना होता है जो कि महत्वपूर्ण होते है। मल्टी बैगर स्टाक चुनने के लिये आगे हम उन सभी पहलुओ को जानेगे।
एक अच्छा रिडर बने (Be a good reader)
मल्टी बैगर स्टाक (multi-bagger stock) चुनने के लिये आपको एक अच्छा रिडर होना चाहीये जो अपने आस पास और देश दुनिया मे घटित हो रही सभी चिजो पर नजर बनाये रखे। इसके लिये आपको आपके यहां पब्लीश हो रहे स्टाक मार्केट से संबंधित सभी न्युज पेपर (news paper) general और इन्टरनेशनल न्युज (international news) को पढना होगा जिससे की आप जान पायेगे की स्टाक मार्केट मे क्या चल रहा है और देश दुनिया के फेक्टर (factor) किस प्राकार से काम कर रहे है।
न्युज पेपर व जर्नल से यह पता चलता है कि किस स्टाक मे किस समय गति आ सकती है या आप जिस कम्पनी के शेयर पर नजर बनाये हुवे हे उस शेयर पर सभी फेक्टर किस प्रकार काम कर रहे है। आप इन सभी माध्यम से सरकार मे होने वाली नितियो के परिवर्तन पर भी नजर रख सकते है।
ग्रोथ सेक्टर को चुने (Select Growth Sector)
आप अपने ज्ञान और विवेक के आधार पर ग्रोथ सेक्टर (growth sector) चुन सकते है। वर्तमान मे कोन से सेक्टर है जो आगे भविष्य मे काफी अच्छा करेंगे। आपको उन सभी सेक्टर का पता होना चाहीये जो निकट भविष्य मे ग्रोथ (Growth) करेगे। जैसे एक समय आई टी सेक्टर बहुत ज्यादा बुम पर था।
एक समय आटोमोबाईल सेक्टर का समय था तो आपको इस प्रकार निकट भविष्य मे जो सेक्टर अच्छा परफार्म करेगा उन Share पर नजर रखना होगी और उन स्टाक को शार्ट लिस्ट (short list) करना होगा। आने वाले समय मे हो सकता है सेनिटाइजर सेक्टर या इससे जुडे उद्योग ग्रोथ पर हो। या इलेक्ट्रिक (Electric) कार वाली कम्पनीयो के शेयर आसमान छुए
ग्रोथ सेक्टर के एक्टीव शेयर पर नजर रखे (Keep an eye on the active share of the growth sector)
एक्टीव शेयर (active share) को कम से कम 6 माह तक देखे उनकी स्थिति समझे और होने वाले बदलाव पर नजर रखे । देखे उनके स्पेक्युलेशन (speculation) तो नही हो रहा या उन शेयर को जानबुझ कर तो कोई नही बढा रहा। जब आप 6 महिने तक उन शेयर पर नजर रखेंगे तो आप उन्हे अच्छे से समझ जायेगे। ओर आपको निवेश करने मे आसानी होगी। और आप यकीनन प्राफीट कमायेगे।
फन्डामेन्टल एनालिसिस करे (Do fundamental analysis)
जब आप उस सेक्टर को ओर उन कम्पनी की पहचान कर लेते है तो बारी आती है। उसके फण्डामेन्टल एनालिसिस (fundamental analysis) की, आपको फण्डामेन्टल एनालिसिस बहुत बारिकी से करना होगा तभी आप इन शेयर को मल्टीबेगर के तोर पर भुना पायेंगे।
आपको उस कम्पनी के फ्युचर प्लान का पता होना चाहीये, उसका मेनेजमेन्ट केसा है। उसके प्रमोटर और शेयर होल्डर कोन है। उस कम्पनी के लोन , डेब्ट, इन्फ्रास्ट्रक्चर, मेनपावर आदि का बारिकी से अध्ययन करना होगा जिससे की आपका लगाया गया पैसा कई गुना होकर वापस मिले।
तकनीकी विश्लेषण जरूरी (Technical analysis required)
जिन स्टाक को अपने चुना है उन स्टाक का तकनीकी विश्लेषण (technical analysis) बहुत जरुरी है। जिससे आप जान पायेगे की शेयर किस प्रकार परफार्म कर रहा है। और किताना वाल्युम(volume) किस किमत पर है। तकनीकी विश्लेषण की मददस से आप उस share मे हो रही हलचल पर नजर रख पायेगे और सही समय आने पर आप उसमे निवेश कर सकते है।
कंपनी की ग्रोथ देखे (See the company’s growth)
शेयर का एनालिसिस (analysis) करने के बाद उस कम्पनी की ग्रोथ पाथ को देखना काफी महत्वपूर्ण हे जिससे हम जान सकते है कि कम्पनी किस प्रकार से लगातार ग्रोथ कर रही है या नही । ग्रोथ पाथ (growth path) की मदद से हम हर तिमाही मे उस कम्पनी की ग्राथ पर नजर रख सकते है। और यदि वह कम्पनी लगातार ग्रोथ कर रही है और सभी फेक्टर कम्पनी के अनुरुप है तो आपको ऐसी कम्पनी को चुन लेना चाहीये।
सरकार की नीतियों पर ध्यान रखें (Keep in mind the policies of the government)
समय समय पर सरकार की नितिया (policies) बदलती रहती है जो कि शेयर मार्केट को काफी प्रभावित करती है। आपको सरकार की नितियो (policies) को पर ध्यान रखना होगा। आप जिस Sector मे निवेश करना चाहते है क्या वह Sector सरकार की नितियो के अनुसार है या नही। क्या आपका चुना गया सेक्टर सरकार की नितियो मे फिट बेठता है। या फिर जिस सेक्टर को आपने चुना है वह काफी ज्यादा सरकार के नियमो से घिरा है। आपको ऐसा सेक्टर (Sector) चुनना चाहीये जो सरकार प्रमोट करती है या जिन पर सरकार छुट देती है।
सही समय पर एंट्री ले (Take entry at the right time)
यदि आप शेयर मार्केट से वाकई मे बहुत अधिक पैसा कमाना चाहते है तो आपको सही समय का चुनाव करना होगा। क्योकी ऐसा ना हो जब आप इन्ट्री कर रहे हो तब बाकि लोग मुनाफा कमा कर बाजार से बाहर निकल रहे है। इस लिये सभी अध्ययन करने के बाद आप उस सही समय का चयन करे जिससे की आपको मन मुताबिक रिर्टन मिल सके। सही समय शेयर मार्केट मे बहुत मायने रखता है तो आप धेर्य रखे ओर सही समय आने पर निवेश करे।
निष्कर्ष (Conclusion)
एक सही और अच्छा मल्टीबैगर स्टाक चुनने के लिये आप अपने विवेक से निर्णय ले। किसी भी टिप (Tip) या किसी के अनुसार ना चले जिससे की आपको निकट भविष्य मे कोई नुकसान ना हो। सभी रिसर्च (Research) आप स्वयं करे जिससे की आप जान पायेगे अच्छे मल्टीबैगर स्टाक और अच्छा मुनाफा कमायेगे।
आपको एक मल्टीबैगर स्टाक (multi-bagger stock) मालामाल बना सकता है। परंतु यदि आप सही से सभी पहलु का एनालिसिस नही करते है तो जिस प्रकार एक स्टाक अच्छा रिर्टन देता है उसी प्रकार एक स्टाक आपको काफी वित्तिय नुकसान की दे सकता है। सही रिसर्च और समय के साथ निवेश करे जिससे आप कई मल्टीबैर स्टाक चुन सके ओर अपने अनुरुप धन कमा सके।
यह भी पढे- कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है? (what is candlestick pattern?) कैंडलस्टिक पैटर्न के प्रकार
सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल क्या है?
फिबोनाची रीट्रेसमेंट क्या है इसका उपयोग केसे किया जाता है (Fibonacci Retracements)