टॉप 10 बेस्ट म्यूचुअल फंड | Top 10 best mutual funds hindi | Top 10 mutual funds in 2022

May 31, 2021
टॉप 10 बेस्ट म्यूचुअल फंड (Top 10 best mutual funds)

यदि आप भी म्युचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो इन 10 म्यूच्यूअल फंड को आपको ध्यान में रखना चाहिए। क्योंकि इस महामारी के काल में लगभग सभी इक्विटी सेगमेंट के म्यूच्यूअल फंड ने दहाई के अंक में रिटर्न दिए हैं। और निवेशकों को अच्छा लाभ दिया है। यदि वर्तमान परिवेश की बात करें तो फार्मा सेक्टर और टेक्नोलॉजी सेक्टर ने काफी ज्यादा परफॉर्म किया है और लोगों को फायदा पहुंचाया है। आइये जानते हैं वह कौन से म्यूच्यूअल फंड है। जिनमें निवेश आपको अच्छा रिटर्न दे सकता है। आईये जानते है कोन से है टॉप 10 बेस्ट म्यूचुअल फंड (Top 10 best mutual funds).

एक्सिस ब्लूचिप फंड (Axis Blue-chip Fund)

यह फंड मिडकैप केटेगरी (midcap category) का है। जिसने पिछले 5 सालों में 16% का रिटर्न दिया है। इस फंड में जिन निवेशकों के द्वारा सबसे ज्यादा निवेश किया गया वह चोला मंडल इन्वेस्टमेंट, वोल्टास, इप्का लैब, एचडीएफसी बैंक और कई ऐसे नाम है जिनकी होल्डिंग इस फंड में है। इसमें आप मिनिमम ₹5000 से निवेश कर सकते हैं। और इसका मिनिमम SIP प्लान ₹500 से शुरू है यह को काफी अच्छा रिटर्न दे सकता है।

एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund)

इस फंड का पिछले 5 सालों का रिटर्न 17% रहा है। और यह फंड स्माल केप कैटेगरी का है। इस फंड में आप मिनिमम SIP प्लान ₹500 से स्टार्ट कर सकते हैं। इस फंड में 5 साल मैं ₹100000 को 2.20 लाख रुपए बना दिया। होल्डिंग की बात करें तो इसमें जेके सीमेंट ब्लू स्टार, नवीन फ्लोरिंग, आदि बड़ी कंपनियों की होल्डिंग है। इस फंड में है इस फंड का रिस्क ग्रेड एवरेस्ट से कम है।

कोटक इमर्जिंग फंड (Kotak Emerging Fund)

 इस फंड ने पिछले 5 सालों में 14% का रिटर्न दिया है और इसका मिनिमम एसआईपी प्लान ₹1000 से शुरू है। इसमें आप कम से कम ₹5000 तक निवेश कर सकते हैं। इसकी टॉप होल्डिंग रामको सीमेंट, कोरोमंडल इंटरनेशनल, कजारिया आदि की है। यह फंड आपको कम रिस्क पर अच्छा रिटर्न दे सकता है।

निप्पोन इंडिया (Nippon India)

यह स्मॉल कैप केटेगरी का फंड है। जिसने पिछले 5 सालों में ₹100000 की वैल्यू को 1.87 लाख रुपए बना दिया। इसका रिटर्न रेट 13% रहा । इसका मिनिमम SIP प्लान 100 रुपए से स्टार्ट है। इसमें भी आप ₹5000 से निवेश चालू कर सकते हैं। इसमें नवीन फ्लोरीन, दीपक नाइट्राइट आदि की स्टॉक होल्डिंग है। यह फंड आपको एवरेज रिस्क पर अच्छा रिटर्न दे सकता है।

एसबीआई बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड (SBI Banking & Financial Services Fund)

यह एक बैंकिंग फंड (banking fund) है जिसने कि 5 सालों में काफी अच्छा रिटर्न दिया है। इसका रिटर्न रेट 19% का है और इसका रिस्क रेट काफी ज्यादा कम है। यह कम रिस्क पर काफी अच्छा रिटर्न देता है। इसमें निवेश करने वाले बड़े बैंक भी शामिल है जैसे कि कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसी बैंक आदि

टॉप 10 म्यूचुअल

एबीएसएल बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (ABSL Banking & Financial Services)

यह भी एक बैंकिंग सेक्टर का फंड है। जिसका रिटर्न रेट 15% तक है। यदि आप 5 साल तक का निवेश करना चाहते हैं। तो यह आपको काफी अच्छा रिटर्न दे रहा है। इसका एसआईपी प्लान ₹1000 से शुरू होता है। और इसमें कम से कम ₹1000 का निवेश कर सकते हैं। इसका रिस्क रेशों एवरेज है और इसकी टॉप होल्डिंग बड़ी बैंक के हैं।

मिराए एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप फंड (Mirae Asset Emerging Bluechip Fund)

यह 18% रिटर्न रेड देने वाला एक ब्लूचिप फंड (blue-chip fund) जिसका की रिस्क ग्रेड एवरेस्ट एक काम है। और इसमें नामी-गिरामी कंपनी जैसे एयरटेल , मैक्स फाइनेंशियल, TCS, SBI आदि बड़ी कंपनियों की होल्डिंग है। इसका SIP प्लान ₹1000 से शुरू होता है।

प्रिंसिपल इमर्जिंग ब्लूचिप फंड (Principal Emerging Bluechip Fund)

यह एक मीड एंड लार्ज केटेगरी का फंड है। जिसका SIP प्लान ₹100 से शुरू होकर, सबसे कम निवेश ₹300 से कर सकते हैं। इसका रिटर्न रेट 15% है। और रिस्क रेशों काफी कम है इसमें बड़ी कंपनियां इंफोसिस, डिक्सन,आईसीआईसी बैंक आदि का निवेश है।

ABSL डिजिटल इंडिया फंड (ABSL Digital India Fund)

यह एक टेक्नोलॉजी की केटेगरी की कंपनी है इसका 5 साल का रिटर्न रेशों सबसे ज्यादा 20% है। यदि आपने 5 साल के लिए इसमें ₹100000 जमा किए हैं तो आपको लगभग ढाई लाख रुपए तक रिटर्न मिल सकता है। इसका एसआईपी प्लान ₹1000 से शुरू होता है और रिस्क रेशों एवरेज है। इसके रिटर्न ज्यादा होने के कारण काफी बड़ी कंपनी जैसे इंफोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एयरटेल आदि जैसी कंपनी का इसमें निवेश है।

फ्रैंकलिन टेक्नोलॉजी (Franklin technology)

यदि एक टेक्नोलॉजी (technology) की कैटेगरी का फंड है। जोकि 5 साल का रिटर्न रेशों 18% से ज्यादा रखता है। इसका मिनिमम एसआईपी प्लान ₹500 से शुरू है। इसमें कम से कम आप ₹5000 तक का निवेश कर सकते हैं। और एवरेज रिस्क पर अच्छा रिटर्न (good return) पा सकते हैं। इसमें टॉप होल्डिंग टेक महिंद्रा, एयरटेल जैसी बड़ी कंपनियों की है।

टॉप 10 म्यूचुअल फंड स्‍कीमों की लिस्‍ट

  1. एक्सिस ब्‍लूचिप फंड
  2. मिराए एसेट लार्जकैप फंड
  3. कोटक स्‍टैंडर्ड मल्‍टीकैप फंड
  4. एक्सिस मिडकैप फंड
  5. डीएसपी मिडकैप फंड
  6. एक्सिस स्‍मॉलकैप फंड
  7. एसबीआई स्‍मॉलकैप फंड
  8. एसबीआई इक्विटी हाइब्रिड फंड
  9. मिराए एसेट हाइब्रिड इक्विटी फंड
  10. पराग पारेख लॉन्‍ग टर्म इक्विटी फंड

यह भी पढे- म्यूचुअल फंड स्कीम के प्रकार (Types of mutual fund schemes)

म्यूचुअल फंड और इसके फायदे (Mutual Fund and its benefits)

कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है? (what is candlestick pattern?) कैंडलस्टिक पैटर्न के प्रकार