भारत मे कार इंश्योरेंस (car insurance) कानुनी रुप से अनिवार्य है। अगर आप कार चलाते है और आपकी कार का इंश्योरेंस नही है तो आपको काफी ज्यादा भारी जुर्माना देना पड सकता है। कार इंश्योरेंस कार को और कार चालक को दुर्घटना या अन्य नुकसान की भरपाई करता है। कार इंश्योरेंस कराना कानुनी रुप से जरुरी है। और छती से होने वाले नुकसान से बचने के लिये इसे कराना जरुरी है।
कार इंश्योरेंस क्या है? what is car insurance?
कार इंश्योरेंस एक प्रकार का अनुबंध है जो बिमाकर्ता कंपनी द्वारा कार की छती की भरपाई के लिये किया जाता है।कार इंश्योरेंस (car insurance) कार को और कार चलाने वाले को कई प्रकार से सुरक्षा प्रदान करती है जिसमे की आर्थीक सुरक्षा और कार की तुटफुट की रिकवरी मिलती है। कार इंश्योरेंस एक महत्वपूर्ण नियम भी है, कार इंश्योरेंश (car insurance) के बिना कार चलाने पर जुर्माना लग सकता है।
इस लिये कार खरिदते समय ही कार का इंश्योरेंस कराना अति आवश्याक है। कार इंश्योरेंश (car insurance) आपको कई सुविधा प्रदान करता है साथ ही दुर्घटना या अन्य छती होने पर छती के अनुसार रिकवर प्रदान करता है। अर्थात यदि किसी प्रकार की दुर्घटना या अन्य छती होती है तो उसके अनुसार कार बिमा आपको इसके नियमानुसार पैसो से इस छती की पुर्ती करता है।
कार इंश्योरेंस के प्रकार (types of car insurance)
कार इंश्योरेंस मुख्य रुप से दो प्रकार के होते है जिसमे पहला है थर्ड पार्टी इंश्योरेंस (third party insurance) व दुसारा कॉम्प्रेहेन्सिव कवरेज (Comprehensive coverage)
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस (third party insurance)
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस (third party insurance) मोटर वाहन अधियि के तहत आवश्यक है। थर्ड पार्टी इंश्योरेंस (third party insurance) मे किसी भी तिसरे पक्ष को हुवे नुकसा की भरपाई कार इंश्योरेंस कंपनी करती है। कार मालिक को इसमे किसी भी प्रकार का कोई खर्च नही उठाना पडता है। इस प्रकार मे इंश्योरेंस मे दुर्घटना, घायल होने या सम्पत्ती का नुकसान शामिल है।
कॉम्प्रेहेन्सिव कवरेज (Comprehensive coverage)
कॉम्प्रेहेन्सिव इंश्योरेंस (Comprehensive coverage) को आम भाषा मे फुल बिमा भी कहा जाता है। इसमे अधिक से अधिक खर्चो को कवर किया जाता है। इसमे थर्ड पार्टा कवर के अलावा वाहन का पुरा कवर मिलता है जिसमे छोटे से छोटा नुकसान भी कवर होता है।
कार इंश्योरेंस (car insurance) के लाभ
कार इंश्योरेंस (car insurance) करवाने से कार इंश्योरेंस कंपनी कई प्रकार के लाभ देती है जो इस प्रकार है
नुकसान, छती से कवर (damage cover)
कार को किसी भी प्रकार नुकसान होने जैसे दुर्घटना, आग मे जल जाने, चोरी हो जाने, प्राकृतिक आपदा के कारण हुवा नुकसान, दंगाई गतिविधी के कारण कार को हुवे नुकासान की छती की पूर्ती कार इंयोरेंस से होती है।
व्यक्तिगत दुर्घटना कवर (personal accident cover)
कार दुर्घटना दुर्घटना होने पर किसी भी थर्ड पार्टा को चोट लगती है या उसकी मृत्यु होती है या अन्य प्रकार से नुकसान होता है तो उसका कवर भ्ज्ञी कार इंश्योरेंस से मिलता है।
अतिरिक्त कवर (extra cover)
कार इंश्योरेंस (car insurance) कार दुर्घटना के दोरान लगने वाले भारी जुर्माने से भी आपको बचाता है। कार इंश्योरेंस (car insurance) इसके लाभ के कारण एक अनिवार्य शर्त है।
जीरो डेप्रिसिएशन कवर (zero depreciation cover)
जीरो डेप्रिसिएशन आपको समय के साथ कार की किमत मे होने वाली कमी से बचाता है। जीरो डेप्रिसिएशन कवर 3 साल पुरानी कार पर प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिये आपको कार इंश्योरेंस (car insurance) कराते समय आपको प्लान मे एड ऑन कराना होगा जिसके लिये आपको अतिरिक्त भुगतान करना पडेगा।
रोडसाइड असिस्टेंस (roadside assistance)
आपात काल मे होने वाले नुकसान, दैनिक भत्ते, खराब बैटरी, टेक्सी लाभ, टोइंग सुविधा आदि का लाभ कार इंश्योरेंस से मिलत है। इसके लिये आपको प्लान मे एड ऑन के साथ अतिरिक्त भुगतान करना पडता है। यह आपको आपात परिस्थितियों मे छोटी छोटी चीजो मे सहायता करता है।
इनवाइस कवर (invoice cover)
यह एक कार इंश्योरेंस (car insurance) प्लान मे एड ऑन सर्वीस है यह कार के पूर्ण नुकसान होने व दुर्घटना के कारण हुवे नुकसान की छती की भरपाई करता है। इसमे चालान मुल्य और बीमित मूल्य के बीच के अंतर की भरपाई करता है।
नो क्लेम बोनस ( no claim bonus )
यदि आप कार इंश्योरेंस (car insurance) पॉलिसी का लाभ पालिसी की समायावधी मे नही लेते है अर्थात आप कोई दावा नही करते तो आपको नो क्लेम बोनस मिलता है जो आपको पॉलिसी के नवीनीकरण के समय छुट के रुप मे मिलता है।
रिप्लेसमेंट कवर (replacement cover)
रिप्लेसमेंट कवर आपको कार की चाबी गुम हो जाने के समय मिलता है। यह रिप्लेसमेंट के खर्च को कवर करता है और नए लॉक की खरीद के लिये कवरेज प्रदान करता है। इस सुविधा का लाभ केवल एक बार लिया जा ससकता है।
बेसिक कार इंश्योरेंस प्लान मे नही मिलने वाली सुविधायें
कार इंश्योरेंस (car insurance) लेते समय कई बातो का ध्यान रखना चाहीये क्योकी सामान्यतः लोग बेसिक प्लान ले लेते है और जब क्लेम करने का समय आता है तो यह पता चलता है कि जो कार इंश्योरेंस प्लान आपने लिया है वह कुछ चिजो को कवर नही करता है ।
इसी प्रकार बेसिक प्लान निचे दि गई चिजो को कवर नही करता है।
- कार के सामान्य टूट-फुट के खार्चा को बेसिक प्लान मे कवर नही किया जाता है। इसे लेने के लिये आप डेप कवर एड ऑन कर के इसे प्राप्त कर सकते है।
- सामान्य तौर पर एक कार इंजन मे आई खरबी के लिये बेसिक प्लान कवर नही करता है। इंजन मे अचानक आई खराबी के कवर को लेने के लिये इंजन गार्ड कवर को प्लान के साथ एड कर सकते है।
- कार इंश्योरेंस के बेसिक प्लांस मे कार ड्रायवर और यात्रीयों का कवर शामिल नही होता है। यह दुर्घटना कवर के साथ मिलता है।
- बेसिक कार इंश्योरेंस मे अन्य देशो को शामिल नही किया गया है इसके लिये आपको अतिरिक्त प्रिमियम का भुगतान करना होता है।
कार इंश्योरेंस की तुलना क्यो करना चाहिये
बाजार मे कई सारी कार इंश्योरेंस कंपनीयां है जो कार इंश्योरेंस उपलब्ध कराती है। सभी कंपनीयो के प्लान और कवर अलग-अलग होते है। जिस कारण कार इंश्योरेंस के प्लान की तुलना करना बहुत जरुरी है। ताकि अच्छी प्रिमियम दरो पर अधिक से अधिक कवर मिल सके।
कार इंश्योरेंस की तुलना करने के फायदे
- टॉप इंश्योरेंस कंपनी चुनने मे सहायक – अलग-अलग कंपनीयो कि तुलना करने से अच्छी कार इंश्योरेंस कंपनी चुनने मे सहायक होता है। आनलाइन इंशेरेंस वेब एग्रीगेटर विभिन्न नितियो की तुलना करने की अनुमती देते है।
- सही निर्णय लेने मे मदद – इंश्योरेंश कंपनी की तुलना करने से इनसे जुझे सभी पहलु को आसानी से समझा जा सकता है और आपको आपके लिये कोन सी पॉलिसी सही है यह निर्णय लेने मे मदद मिलती है।
- कई विकल्प – बाजार मे कई सारी कार इंश्योरेंस कंपनीया उपलब्ध है जिनकी तुलना करने से आप एक बेहतर विकल्प चुन सकते है।
- पैसो की बचत – विभीन्न कंपनीयो की तुलना करने से आपको बेहतर प्लान मिलते है जिससे आप सही प्लान चुन कर अपने पैसो की बचत कर सकते है।
- कवर के बारे मे जानकारी – कार इंश्योरेंस कंपनी की तुलना कर के उनके कवर के बारे मे अच्छे से जांच की जा सकती है जिसमे की अधिक कवर वाली पॉलिसी को चुनना बेहतर होता है।
सबसे अच्छा कार इंश्योरेंस प्लान केसे चुने
कार इंश्योरेंस (car insurance) प्लान को चुनते वक्त कई बातो का ध्यान रखना जरुरी होता है जिससे की आप एक बेहतर प्लान चुन सके। मोटर पॉलिसी से संबंधित प्रीमियम की राशि आपकी कार की घोषित बिमा मुल्य IVD पर निर्भर करता है। IVD जितनी अधिक होगी प्रिमियम उतनी ही अधिक होगी और IVD जितनी कम होगी प्रिमियम उतनी ही कम होगी। प्लान चुनते वक्त सभी पॉलिसी की तुलना करना बेहतर होता है।
सामान्यतः सभी कार इंश्योरेंस कंपनीया मुलभुत कवर प्रदान करती है जिसमे की कार चोरी, दुर्घटन या अन्य डेमेज को कवर किया जाता है। इसके साथ यह भी देखना चाहीये की कोन सी कंपनी या प्लान फुल कवरेज देती है। वर्तमान मे कई सारी कंपनीयां मूल्यहा्रस भी देती है। तो इस प्रकार जो प्लान आपको ज्यादा कवर प्रदान करे और किफायती हो वही चुनना चाहीये।
यह भी पढे – शेयर मार्केट और अर्थव्यवस्था (Stock market and economy)
डेरिवेटिव मार्केट और इसका महत्व (Derivatives Market and Its Importance)
डेरिवेटिव का उपयोग (Use of derivatives)